F 16s deployed as 3 civilian planes breach airspace over Trump resort says Report.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है. दरअसल, तीन सिविलियन फ्लाइट ने कथित तौर पर फ्लोरिडा में ट्रंप के मार-ए-लागो रिसॉर्ट के ऊपर हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया. इसके बाद नॉर्थ अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) ने तीन फाइटर जेट भेजे. इसके बाद उन विमानों को हवाई क्षेत्र से बाहर निकाला गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मार-ए-लागो रिसॉर्ट के ऊपर हवाई क्षेत्र का उल्लंघन स्थानीय समय के मुताबिक, सुबह 11:05 बजे, दोपहर 12:10 बजे और 12:50 बजे हुआ.

स्थानीय वेबसाइट ‘पाम बीच पोस्ट’ के मुताबिक, पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप जब मार-ए-लागो रिसोर्ट आए थे, तब उनकी इस यात्रा के दौरान तीन बार हवाई क्षेत्र का उल्लंघन हुआ. 15 फरवरी को दो बार हवाई क्षेत्र का उल्लंघन हुआ और 17 फरवरी को राष्ट्रपति दिवस पर एक बार इस क्षेत्र का उल्लंघन हुआ. ये तीनों विमान हवाई क्षेत्र में क्यों घुसे थे, इसकी वजह फिलहाल सामने नहीं आई है.

F-16 ने सिविलियन फ्लाइट को खदेड़ा

डेली मेल की रिपोर्ट में कहा गया है कि ये तीनों एयरक्राफ्ट सिविलयन विमान थे. एक के बाद एक एयरक्राफ्ट के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद नॉर्थ अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड को प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में F-16 लड़ाकू विमानों को तैनात करना पड़ा. रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि नागरिक विमानों को प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र से बाहर करने के लिए लड़ाकू विमानों ने फ्लेयर्स का उपयोग किया था.

F-16 ने किया फ्लेयर्स का इस्तेमाल

लड़ाकू विमानों ने फ्लेयर्स का इस्तेमाल किया. हवाई क्षेत्र उल्लंघन में फ्लेयर्स का उपयोग इसलिए किया जाता है क्योंकि इससे जमीन पर मौजूद लोगों के लिए कोई खतरा पैदा नहीं होता और हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले पायलट को भी इससे बाहर होने का इशारा मिल जाता है. आयरिश स्टार की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एफ-16 जेट विमानों ने जब उन सिविलियन विमान को हवाई क्षेत्र से बाहर कर दिया, उसके बाद ट्रंप अपने रिसॉर्ट पहुंचे.

Leave a Comment